19 जून,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 150 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार शतक जड़ा। मॉर्गन ने 17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड को 397 के स्कोर तक पहुंचाया।
अपनी इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन ने 4 चौके के अलावा रिकॉर्ड 17 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने एक पारी में 100 से ज्यादा रन सिर्फ छक्कों से ही बनाए हैं। इस मैच में उन्होंने 17 छक्के जड़े,जिसका मतलब है 102 रन। उनके अलावा 142 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है।
Eoin Morgan became the first batsman to score over 100 runs in sixes in an innings in International cricket! #EngvAfg #CWC19
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 18, 2019