NZvSA: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के मैच से पहले आई बुरी खबर,इस वजह से होगी शुरूआत में देरी
बर्मिघम, 19 जून (CRICKETNMORE)| मैदान गीला होने के कारण बुधवार को यहां एजबेस्टन मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टॉस में देरी हुई है।
बारिश के कारण भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पिछला मैच भी रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में पांच…
बर्मिघम, 19 जून (CRICKETNMORE)| मैदान गीला होने के कारण बुधवार को यहां एजबेस्टन मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टॉस में देरी हुई है।
बारिश के कारण भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पिछला मैच भी रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में पांच मैचों में सात अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है। इस संस्करण में अभी तक उसे एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका महज तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी।
Unfortunately the toss will be delayed at Edgbaston.
There will be a pitch inspection at 10:15AM.#NZvSA | #CWC19 | #ProteaFire | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/l18bq7FifF— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019