Champions Trophy 2025: Ibrahim Zadran ने लाहौर में ठोका डैडी हंड्रेड, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 326 रनों का लक्ष्य
AFG vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 326 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
…
AFG vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 326 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
इस मैच में अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम के लिए 146 बॉल पर 12 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए डैडी हंड्रेड जड़ा और 177 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40), अज़मतुल्लाह ओमरजाई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने अच्छी पारियों खेली जिसके दम पर अफगानी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
बात करें अगर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की तो जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट अपने नाम किए। जेमी ओवरटन और आदिल राशिद को भी एक-एक विकेट मिला। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए इंग्लिश टीम को 50 ओवर में 326 रनों का विशाल टारगेट हासिल करना होगा।
ऐसी है दोनों टीमें
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।