WC 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने 36 रनों से इस मुकाबले…
लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने 36 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल की।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है। इस जीत के बाद भारत टेबल में चार पॉइँट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं तीन मैचों में पहली हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे नंबर पर खिसक गई है।
