WC 2019: श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच हुआ रद्द,लेकिन पॉइंट्स टेबल में हुई बड़ी उलटफेर,देखें
12 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया…
12 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट साझा करने पड़े। यह श्रीलंका का दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मैच से मिले एक पॉइंट के दम पर श्रीलंका अब टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है। चार मैचों में उसके चार पॉइंट हैं। बांग्लादेश के चार मैचों में तीन पॉइंट हैं और वह सातवें स्थान पर है।
Here's how the #CWC19 table looks after today's washout pic.twitter.com/OiKcvr2zX0
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 11, 2019