22 जून,(CRICKETNMORE)। लसिथ मलिंगा औऱ अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने लीड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर बनाया,जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 47 ओवरों में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।
छह मैचों में इंग्लैंड की यह दूसरी हार है औऱ 8 पॉइंट के साथ वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं श्रीलंका की छह मैचों में दूसरी जीत है और 6 पॉइंट के साथ वो बांग्लादेश को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
बता दें कि इंग्लैंड की हार ने टॉप 4 की रेस को रोमांचक बना दिया है। अब इस रेस में वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल हो गई है। वेस्टइंडीज की टीम के पांच मैचों में 3 पॉइंट हैं औऱ उसे अभी 4 मैच और खेलने हैं।
Sri Lanka go 5th.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 21, 2019
They desperately needed that win today.#CWC19 | #ENGvSL pic.twitter.com/TbGMjulYOX