WC 2019: साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
29 जून,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 9 विकेटों से मात दे दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर…
29 जून,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 9 विकेटों से मात दे दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस हार से हालांकि श्रीलंका की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। उसके अभी सात मैचों में दो जीत तीन हार और दो रद्द मैचों के बाद 6 पॉइंट हैं। उसे अभी दो मैच और खेलने हैं। इन दो मैचों में अगर उसे जीत मिलती है तो उसके 10 पॉइंट होंगे लेकिन उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। इस समय श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका के आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के बाद पांच पॉइंट हैं और वह आठवें स्थान पर पहुंच गई है।
The #CWC19 standings after South Africa's nine-wicket victory over Sri Lanka! pic.twitter.com/PaEYx3kL1p
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019