
India vs Paksitan: भारतीय टीम ने रविवार (6 मार्च) को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। बता दें कि यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 11वां वनडे मुकाबला था, जिसमें उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है।
भारत के 244 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन और स्मृति मंधाना ने 52 रन की पारी खेली।