VIDEO: भतीजे इमाम ने दिला दी चाचा इंज़माम की याद, डबल भागते हुए हो गए रनआउट
पाकिस्तान में इस समय घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस टी-20 कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के एकमात्र क्वालीफायर मैच से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लायंस के कप्तान इमाम-उल-हक बेहद सुस्त तरीके से रनआउट हो जाते हैं। उनका रनआउट देखकर फैंस को उनके चाचा इंज़माम उल हक की याद आ गई जो अपने खेल के दिनों में कई बार रनआउट होते थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi