IND vs AUS 2nd ODI: मिचेल स्टार्क ने खोला पंजा, भारतीय टीम 117 रनों पर सिमटी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भारतीय पारी को महज 117 रनों पर समेट दिया है। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के 5 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भारतीय पारी को महज 117 रनों पर समेट दिया है। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के 5 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। मिचेल स्टार्क ने विपक्षी टीम के सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए । वहीं सीन एबॉट ने 3 और नेथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किये। ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के सामने भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह घुटनों पर दिखे।
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 35 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 29 रन जोड़े। हालांकि, मेजबान टीम के 7 खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा तक नहीं बना सका। यही वजह रही टीम 26 ओवर में महज 117 रन बनाकर सिमट गई। यहां से अब ऑस्ट्रेलिया को यह मैच और सीरीज बराबर करने के लिए 50 ओवर में 118 रन बनाने होंगे।