WATCH: 'सेल्फिश' शुभमन ने रोहित को कराया रनआउट, हिटमैन ने सरेआम लगाई फटकार
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच से 14 महीने बाद इस फॉर्मैट में वापसी कर रहे थे और हर भारतीय फैन उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था लेकिन हर फैन के हाथ सिर्फ मायूसी लगी क्योंकि रोहित इस मैच में खाता तक नहीं खोल…
Advertisement
WATCH: 'सेल्फिश' शुभमन ने रोहित को कराया रनआउट, हिटमैन ने सरेआम लगाई फटकार
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच से 14 महीने बाद इस फॉर्मैट में वापसी कर रहे थे और हर भारतीय फैन उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था लेकिन हर फैन के हाथ सिर्फ मायूसी लगी क्योंकि रोहित इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि, जिस तरह से रोहित आउट हुए उसे देखकर आप भी कहेंगे कि शुभमन गिल अगर वहां अपना स्वार्थ ना दिखाते तो रोहित बच सकते थे।