अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद नबी के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाये। अफगानिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 53 रन बनाये। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 23(28) और कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25(22) रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने चटकाए। एक विकेट शिवम दुबे को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।