बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गुरुवार (11 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। अर्शदीप ने पारी का पहला ओवर डाला और उसमें कोई रन नहीं दिया। वह भारत के तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पारी का पहला ओवर मेडन डाला है।
इससे पहले साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बरिंदर सरन ने और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ आशीष नेहरा ने यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। 2018 के बाद यह दोनों टीम के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है।
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
Indian left-arm pacers to start a T20I innings with a maiden over :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 11, 2024
Barinder Sran v ZIM, 2016
Ashish Nehra v ENG, 2017
Arshdeep Singh v AFG, today#INDvsAFG