1st Test: अच्छी शुरूआत के बाद टीम इंडिया को लगा डबल झटका. रोहित-मयंक हुए आउट
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहरी (30) औऱ विराट कोहली (15) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें लाइव स्कोर
…Advertisement
India 109/2 at lunch on day 1 of first test vs Sri Lanak
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहरी (30) औऱ विराट कोहली (15) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें लाइव स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रोहित ने 29 औऱ मयंक ने 33 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया और लाहिरु कुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया।