WTC Final, Day 6: आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन,ऋषभ पंत ने बढ़त को पहुंचाया 100 के करीब
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में छठे दिन लंच के समय तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसके साथ की भारत की कुल बढ़त 98 रनों की हो गई है। ऋषभ पंत (28), रविंद्र जडेजा (12) नाबाद पवेलियन…
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में छठे दिन लंच के समय तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसके साथ की भारत की कुल बढ़त 98 रनों की हो गई है। ऋषभ पंत (28), रविंद्र जडेजा (12) नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम रिजर्व डे के दिन 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन से आगे खेलने उतरी थी। कप्तान विराट कोहली (13), चेतेश्वर पुजारा (15) और अंजिक्य रहाणे (15) के रूप में भारत को तीन बड़े झटके लगे।
न्यूजीलैंड के छठे दिन काइल जैमीसन ने दो और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट हासिल किया।
India lead by 98 runs with just 5 wickets in hand!!
.
.#INDvNZ #WTCFinal pic.twitter.com/HKJoVnAcWe— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2021