भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 405 रन की हो गई है। दूसरे सत्र के अंत पर विराट कोहली 40 रन और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत को दूसरे सत्र में यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत औऱ ध्रुव जुरेल के रूप में चार झटके लगे। जायसवाल ने 297 गेंदों में 161 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श औऱ नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए।। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।