CWC19: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से दी शिकस्त, इन खिलाड़ियों के बदौलत जीता भारत
वर्ल्ड कप के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ मे 70…
वर्ल्ड कप के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ मे 70 गेंद पर 69 रन की पारी खेली तो वहीं वॉर्नर ने 84 गेंद पर 56 रन बनाए। फिंच (36), उस्मान ख्वाजा (42) और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली।
हालांकि मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने तेजी से रन बनानें की कोशिश की लेकिन भारत ने जो लक्ष्य दिया था उसे हासिल करने में असफल रही। एलेक्स कैरी ने 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे और आखिर में 35 गेंद पर 55 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
भारत की ओर से बुमराह ने 3 विकेट भुवी ने 3 विकेट और चहल ने भी 2 विकेट अपने खआते में डालने में सफल रहे। आपको बता दें कि 2 विकेट रन आउट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का गिरा।