
डबलिन, 29 जून (CRICKETNMORE)| भारत ने शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेजबान आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 143 रनों से मात देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में सिर्फ 70 रनों पर ढेर हो गई।
रनों के लिहाज से यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी और भारत की सबसे बड़ी जीत है। स्कोरकार्ड
आयरलैंड के लिए कप्तान गैरी विल्सन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। विलियम पोर्टरफील्ड ने 14 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 13 रन बनाए।
भारत के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए। उमेश यादव को दो सफलताएं मिलीं। सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
भारत के लिए राहुल ने 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने नौ गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 32 रन बनाते हुए भारत को चार विकेट पर 213 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने तीन विकेट लिए जबकि पीटर चेस को एक सफलता मिली।
Largest victories in T20Is by runs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 29, 2018
172 by SL v Kenya, Johannesburg, 2007
143 by India v Ireland, Dublin, 2018*
143 by Pak v WI, Karachi, 2018
130 by SA v Scotland, The Oval, 2009#IREvIND