Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने ठोका शतक, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में सीट पक्की की
विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की लगातार दूसरी जीत है औऱ इसके साथ ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल…
विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की लगातार दूसरी जीत है औऱ इसके साथ ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें साउद शकील ने 76 गेंदों में 62 रन और मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, अक्षर पटेव, रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
India beat Pakistan by 6 wickets
Full Scorecard @ https://t.co/OT0EWMLCrt#IndvsPak #ChampionsTrophy2025 #viratkohli pic.twitter.com/WsrLFsk7ex— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए जीत के हीरो रहे कोहली ने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन और शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट,अबरार अहमद औऱ खुशदिल शाह ने 1-1 विकेट लिया।