IND vs SL, 2nd T20I: श्रेयस अय्यर-रविंद्र जडेजा ने खेली तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
श्रीलंका के 183 रनों के जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अय्यर ने 44 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन, वहीं रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 45 रनों की पारी खेली।