IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, 22 साल में नहीं मिली है 1 भी जीत

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार (14 दिसंबर) से चटगांव में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच अगर टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो 22 साल के इतिहास में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं, बांग्लादेश की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला गया था।
हालांकि वनडे सीरीज में बांग्लादेश का प्रदर्शन शानदार रहा और भारत के खिलाफ उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। टीम वनडे सीरीज के आत्मविश्वास को टेस्ट में जारी रखना चाहेगी।