ऋषभ पंत इतिहास रचने की कगार पर, 2 छक्के जड़ते ही धोनी और सचिन की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की दरकार है। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (14 दिसंबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में पंत अगर इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो यह कारनामा करने वाले वो भारत…
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की दरकार है। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (14 दिसंबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में पंत अगर इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो यह कारनामा करने वाले वो भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
पंत ने अब तक 31 टेस्ट की 53 पारियों में 48 छक्के जड़े हैं। भारत के लिए अब तक टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी,सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,कपिल देव, सौरव गांगुली और रविंद्र जडेजा ने ही किया है।
इसके अलावा 25 रन बनाते ही पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे।