विराट कोहली Vs जेसन होल्डर, कौन किसपर होगा हावी, जानिए ?
27 जून। आजके मैच में जहां हर क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली शतक जमाए तो वहीं विराधी कप्तान होल्डर कोहली को रोकने की हर एक रणनीति बना रहें होंगे।
कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान जेसन होल्डर अबतक महंगे साबित हुए हैं। कोहली ने जेसन होल्डर के खिलाफ…
27 जून। आजके मैच में जहां हर क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली शतक जमाए तो वहीं विराधी कप्तान होल्डर कोहली को रोकने की हर एक रणनीति बना रहें होंगे।
कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान जेसन होल्डर अबतक महंगे साबित हुए हैं। कोहली ने जेसन होल्डर के खिलाफ 173 गेंद पर 143 रन बनाए हैं लेकिन होल्डर ने 3 दफा कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 मे अबतक 244 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है तो वहीं दूसरी ओर जेसन होल्डर ने 4 पारियों में में 93 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 6 मैच में 4 विकेट चटकए हैं।