टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में दिया 282 रनों का लक्ष्य, इन 3 बैटर ने जड़े अर्धशतक
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (14 सितंबर) को मुल्लांपुर में पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी…
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (14 सितंबर) को मुल्लांपुर में पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और रावल और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। टॉप स्कोरर रही रावल ने 96 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके अलावा मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन और देओल ने 57 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
इसके बाद निचले क्रम में ऋचा घोष ने 25 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मेगन स्कट ने 2 विकेट, किम गार्थ, एलाना किंग, तहालिया मैक्ग्राथ और एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट हासिल किया।