IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराकर किया पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,देखें
बेंगलुरू, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कगिसो रबाडा (21 रन पर 4 विकेट) के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (67) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 20वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार…
बेंगलुरू, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कगिसो रबाडा (21 रन पर 4 विकेट) के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (67) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 20वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर का प्लेऑफ का सपना लगभग खत्म हो गया है। इसके लिए उसे अपने अगले 8 मैच जीतने होंगे।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया और फिर 18.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बैंगलोर को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वो टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।