पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार भारतीय महिला नेत्रहीन टीम, नेपाल से होगा मुकाबला
IPL 2023: भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम अपना पहला सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहली भारतीय महिला नेत्रहीन टीम 'द क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया' (CABI) द्वारा गठित की गई है। जोकि नेपाल के साथ अपना पहला बाईलेट्रल सीरीज खेलेगी। यह टीम 25 से 30 अप्रैल के…
IPL 2023: भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम अपना पहला सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहली भारतीय महिला नेत्रहीन टीम 'द क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया' (CABI) द्वारा गठित की गई है। जोकि नेपाल के साथ अपना पहला बाईलेट्रल सीरीज खेलेगी। यह टीम 25 से 30 अप्रैल के बीच नेपाल के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
सुषमा पटेल को पहली भारतीय माहिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं। भारतीय टीम को तीन वर्गों में बांटा गया है. जिसमें बी-1, बी-2 और बी-3 को रखा गया है। बी1 में वो प्लेयर्स होते हैं जो पूरी तरह से नेत्रहीन होते हैं. बी2 में आंशिक रूप से दृष्टिहीन खिलाड़ी होते हैं और बी3 में 70 से 80 फीसदी दृष्टिहीन प्लेयर होते हैं।
बी1 कैटेगरी: वर्षा, वलासनैनी रवन्नी, सिमु दास, पद्मिनी टुडू, किल्लाका संध्या, प्रिया
बी2 कैटेगरी: गंगव्वा निलप्पा हरिजन (VC), प्रीतिबेन बाबूभाई देसाई, सान्द्र डाविस, करिमलिकल, बसंती हंसदा, प्रीति प्रसान
बी3 कैटेगरी: सुषमा पटेल, एम सत्यवती, फुला सरेन, झिला बिरुआ, गंगा संभाजी कदम, दीपिका