Road Safety Series: युवराज-यूसुफ की अर्धशतकीय पारी के दम पर, इंडिया लेजेंड्स ने दिया श्रीलंका को 182 रनों का टारगेट
युवराज सिंह और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा। टॉस…
युवराज सिंह और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया।
मेजबान इंडिया के लिए युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। यूसुफ पठान ने 36 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 30 रन का योगदान दिया। वीरेंद्र सहवाग ने 10 और इरफान पठान ने नाबाद 8 रन बनाए।
श्रीलंका लेजेंड्स के लिए रंगना हेराथ, सनथ जयसूर्या, फरवीज महारूफ और कौशल्या वीरारत्ने को एक-एक सफलता मिली।