IPL 2022: गुजरात ने आरसीबी को दिया 169 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने जड़ा पचासा

कप्तान हार्दिक पांड्या के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया है। हार्दिक ने 47 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
हार्दिक के अलावा डेविड मिलर ने 34 रन और रिद्धिमान साहा ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में राशिद खान ने 6 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए।
बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।