IPL 2022: लखनऊ ने विशाल स्कोर का पीछा कर चेन्नई को 6 विकेट से रौंदा, डी कॉक-लुईस ने ठोका अर्धशतक
क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही लखनऊ ने इस सीजन अपनी जीत का खाता खोल लिया…
क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही लखनऊ ने इस सीजन अपनी जीत का खाता खोल लिया है। वहीं मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार है। चेन्नई के 210 रनों के जवाब में लखनऊ ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
डी कॉक ने 45 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली, वहीं लुईस ने 23 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए।
चेन्नई के लिए ड्वेन प्रीटोरियस ने दो, वहीं तुषार देशपांडे और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।