IPL 2022: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा, बेकार गई फाफ डु प्लेसिस की पारी

पंजाब किंग्स ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के 205 रनों के जवाब में पंजाब ने एक ओऴर बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
डु प्लेसिस पारी 88 रनों की तूफानी पारी के दम पर इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 41 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।