IPL 2022: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अनुज रावत ने ठोका अर्धशतक
अनुज रावत और विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियस को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 151 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवर ने 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। रावत…
अनुज रावत और विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियस को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 151 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवर ने 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। रावत ने 47 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 36 गेदों में पांच चौकों की बदौलत 48 रन बनाए।
मुंबई के लिए जयदेव उनादकट और डेवाल्ड ब्रेविस ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेचट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे।