IPL 2022: आरसीबी ने हैदराबाद को दिया 193 रनों का लक्ष्य, डु प्लेसिस के बाद कार्तिक का तूफान
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरूआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर स्पिनर जगदीशा सुचित ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। इसके बाद रजत पाटीदार ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।
पाटीदार ने 38 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में तीन चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 50 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से तूफानी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसकी बदौलत बैंगलोर ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए जगदीशा सुचित ने दो विकेट, वहीं कार्तिक त्यागी ने एक विकेट चटकाया।