दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने अब तक खेले गए दस मैच में से पांच में जीत हासिल की है, वहीं चेन्नई की टीम ने इतने ही मुकाबलों में तीन जीत दर्ज की है।
दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए है। मनदीप सिंह और ललित यादव की जगह केएस भरत और अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में आए हैं। वहीं चेन्नई में एक बदलाव हुआ है, रविंद्र जडेजा अनफिट होकर बाहर हो गए हैं और शिवम दुबे को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटरीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी