IPL 2023: गुजरात को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन आईपीएल के पूरे सीजन से हुए बाहर
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच के बाद ही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स को लगा तकड़ा झटका। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी केन विलियमसन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब ख़बर आ रही है…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच के बाद ही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स को लगा तकड़ा झटका। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी केन विलियमसन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब ख़बर आ रही है कि वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
Kane Williamson #CricketTwiiter #IPL2023 #GT #GTvCSK #GujaratTitans #Williamson pic.twitter.com/mGkQWfMVex
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2023
केन विलियमसन ने फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन में उछलते हुए छक्का बचा लिया था, लेकिन खुद को चोटिल कर बैठे। उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। विलियमसन की जगह गुजरात टाइटन्स ने मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को मैच में शामिल किया था। मैच में सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाएं थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 5 विकेट रहते 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।