आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि कैच छोड़ना हमें महंगा पड़ गया। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं।
गिल ने कहा कि, "(हार का कारण) मुझे लगता है कि कुछ कैच छोड़े, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो बचाव करना मुश्किल होता है, मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास रन कम थे। नई गेंद कुछ कर रही थी। 200 का स्कोर काफी अच्छा था। हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं। (दर्शन नालकंडे को आखिरी ओवर देने पर) जिस तरह से उन्होंने (नालकंडे) पिछले मैच में गेंदबाजी की और 7 रन बाकी थे, हमारे लिए यह कोई आसान काम नहीं था। जिन लोगों को आपने नहीं देखा है वे आएंगे और इस तरह की पारी खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है।"
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 का स्कोर बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने मैच को 19.5 ओवर में 200/7 का स्कोर बनाकर जीत लिया।