6155 दिन बाद RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL 2025 Points Table में मचाई उथल-पुथल,CSK इस नंबर पर पहुंची
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हरा दिया। 6155 दिन बाद आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैदान पर आईपीएल मैच…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हरा दिया। 6155 दिन बाद आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैदान पर आईपीएल मैच हराया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई 8 विकेट गवाकर 146 रन ही बना पाई।
आरसीबी की टीम की लगातार दूसरी जीत है औऱ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। आरसीबी का नेट रनरेट +2.266 है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक जीत औऱ एक हार के साथ नीचे गिरकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट -1.013 है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम दो मैच में दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें नबर पर है।
RCB Continues to be on top!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2025
CSK Drops to Number 7!!#CSK #RCB pic.twitter.com/CxsiHrd7Yn