इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) गुरुवार (10 जून) से न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह एंडरसन के करियर का 162वां टेस्ट मैच होगा। इस लिस्ट में वह पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। 2018 में संन्यास ले चुके कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले थे।
इसके अलावा उनके पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर नंबर तीन पर पहुंचने का मौका होगा। 2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन अब तक 161 की 299 पारियों में 616 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा चुके है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 132 मैचों में 619 विकेट झटके थे। एंडरसन को उनके आगे निकलने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है।
800 विकेट के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 विकेट लिए हैं।