कीवी खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है...
इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे है। इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और फिन एलन शामिल है। इनमें से कॉनवे और एलन ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं…
इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे है। इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और फिन एलन शामिल है। इनमें से कॉनवे और एलन ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेने का फैसला किया है। वो अब दुनियाभर की टी20 लीग में खेलना चाहते है। अब इस चीज पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इस पर कोई सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि समस्या दूसरे देशों में भी देखने को मिलेगी।