पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी पसंदीदा पाकिस्तान की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी इस इलेवन में माजिद खान, जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, इंजमाम-उल-हक और सरफराज अहमद जैसे खिलाड़ियों को चुना है जबकि उन्होंने बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जोकि हैरान कर देने वाला है। बासित ने 12वें खिलाड़ी के रूप में सकलैन मुश्ताक को लिया है।
बासित ने वसीम अकरम को पाकिस्तान का सचिन तेंदुलकर बताया हैं। उन्होंने कहा है कि अकरम जैसा कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है और कोई दूसरा होगा भी नहीं। मौजूदा बाएं हाथ के गेंदबाज सभी बच्चे हैं। दूसरी ओर, अली ने विकेटकीपर की भूमिका के लिए सरफराज अहमद को चुना। बासित ने गेंदबाजी विभाग में स्पिनर अब्दुल कादिर, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और वकार यूनिस को चुना है।
बासित अली की ऑलटाइम पाकिस्तान XI: माजिद खान, सईद अनवर, जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, इंजमाम-उल-हक, इमरान खान, वसीम अकरम, सरफराज अहमद, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आसिफ/वकार यूनिस, 12वां खिलाड़ी: सकलैन मुश्ताक।