BREAKING: अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद वर्ल्ड कप से बाहर, 18 साल के इस खिलाड़ी को मिली जगह
7 जून,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के चलते आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में शहजाद को यह चोट…
7 जून,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के चलते आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में शहजाद को यह चोट लगी थी। लेकिन इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हुए शुरूआती दोनों मैच खेले। इन दोनों मैचों में ही वह फ्लॉप रहे औऱ टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।
18 साल के खिल ने इस साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं। इसके अलावा वह अफगानिस्तान की टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वह पिछले साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे।
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच 8 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉन्टन में खेलेगी।