वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (8 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और माइकल नेसर को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (5 दिसंबर) को इसकी घोषणा की। कप्तान पैट कमिंस को लगी चोट और आगे वाले टेस्ट मैचों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया है।
मॉरिस औऱ नेसर दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है। मॉरिन ने सबसे ज्यादा 27 विकेट चटकाए हैं, वहीं नेसर ने 24 विकेट लिए हैं।
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, माइकल नेसर, लांस मॉरिस।
The Australian squad just got a whole lot wilder! pic.twitter.com/9rH08C9NPf
— Cricket Australia (@CricketAus) December 5, 2022