1st Test: पाकिस्तान शानदार जीत से 86 रन दूर, इंग्लैंड को 5 विकेट की दरकार
पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए आखिरी सत्र में 86 रन बनाने होंगे, वहीं इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट की…
पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए आखिरी सत्र में 86 रन बनाने होंगे, वहीं इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट की दरकार है। तीसरे औऱ आखिरी सत्र में अधिकतम 40 ओवर का खेल हो सकता है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर अजहर अली 37 रन और आघा सलमान 30 रन बनाकर नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के रूप में दूसरे सत्र में पाकिस्तान को दो झटके लगे। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी की। शकील ने 76 रन औऱ रिजवान ने 46 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड ने चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया।