LPL 2023: कोलंबो स्ट्राइकर्स ने निसांका के अर्धशतक की मदद से कैंडी को 9 रन से हराया
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पथुम निसांका के अर्धशतक की मदद से बी-लव कैंडी को 9 रन से हरा दिया। कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पथुम निसांका के अर्धशतक की मदद से बी-लव कैंडी को 9 रन से हरा दिया। कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51(38) रन निसांका ने बनाये। बी-लव कैंडी की तरफ से 2-2 विकेट कप्तान वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना और एंजेलो मैथ्यूज ने चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पायी। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 40(21) रन कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बनाये। कोलंबो की तरफ से 2-2 विकेट मथीशा पथिराना और जेफरी वांडरसे को मिले।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, बाबर आजम, नुवानिदु फर्नांडो, इफ्तिखार अहमद, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), निपुण धनंजय, मोहम्मद नवाज, चमिका करुणारत्ने (कप्तान), जेफरी वांडरसे, नसीम शाह, मथीशा पथिराना।
बी-लव कैंडी की प्लेइंग XI: फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सहान अराचिगे, एंजेलो मैथ्यूज, एशेन बंडारा, आसिफ अली, चतुरंगा डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), इसुरु उदाना, मोहम्मद हसनैन, नुवान प्रदीप।