तिलक वर्मा ने डेब्यू सीरीज में मचाया धमाल, तोड़ा रोहित शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 20 साल के तिलक ने 18 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली।
तिलक पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में भारत के…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 20 साल के तिलक ने 18 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली।
तिलक पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 20 साल या उससे कम उम्र में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक अब तक वह 7 छक्के जड़ चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 20 साल या उससे कम उम्र में इस फॉर्मेट में 4 छक्के जड़े थे।
बता दें कि इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तिलक का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। तिलक ने 5 पारियों में 57.67 की औसत से 173 रन बनाए।
Most sixes for India at age 20 or less (men's T20I)
7 - Tilak Varma
4 - Rohit Sharma#WIvIND pic.twitter.com/WMjAml8cgs— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 13, 2023