
18 मार्च, (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले के लिए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के टीमें आमनें-सामनें होंगी। भारत को इस ट्राई टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, बांग्लादेश ने इस सीरीज में दो जीत हासिल की हैं और दोनों बार उसने श्रीलंका को मात दी है।
दो बार भारत से परास्त हो चुकी बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर कर खिताब अपने नाम करने पर होंगी, लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है। भारतीय टीम भी बांग्लादेश के अप्रत्याशित व्यवहार से वाकिफ है और इसी कारण वह उसे हल्के में नहीं ले सकती।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने भविष्यवाणी की है कि इस फाइनल मकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करने वाली है।
जयवर्धने के अनुसार ये इस फाइनल टक्कर में टीम इंडिया जीत हासिल करेगी।
जयवर्धन ने कहा, “तेज गेंदबाजी के मामले में भारतीय टीम बांग्लादेश से आगे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में दोनों ही टीमें एक बराबर ही है। बांग्लादेश के पास टॉप ऑर्डर अनुवी बल्लेबाज है जो बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट में वही टीम कामयाब होती है तो दबाव को सही तरीके से संभालता है और महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाता है।
बता दें कि भारत आजतक बांग्लादेश से कोई भी टी20 मैच नहीं हारा है।