
18 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज यजवेंद्र चहल के पास कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले निदास ट्रॉफी के फाइनल में एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
चहल अब तक इस ट्राई सीरीज में खेले गए चार टी20 मैचों मे पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टी20 इंटनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
चहल के नाम अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। तीन विकेट हासिल करते ही वह आशीष नेहरा को पीछे छोड़ देंगे। नेहरा के नाम 27 मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने 52 विकेट किए हैं और वहीं जसप्रीत बुमराह 41 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।