IPL 2019: क्रिस लिन, शुभमन गिल और आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी, केकेआर ने दिया मुंबई को 233 रनों का लक्ष्य
28 अप्रैल। क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने जहां गेंद पर रन बनाए तो वहीं युवा शुभमन गिल ने भी रसेल के संगत में रहकर विस्फोटक बल्लेबाजी का…
28 अप्रैल। क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने जहां गेंद पर रन बनाए तो वहीं युवा शुभमन गिल ने भी रसेल के संगत में रहकर विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल का नमूना दिखाया।
शुभमन गिल 45 गेंद पर 76 रन पर आउट हुए। गिल ने अपनी 76 रन की तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शुभमन गिल और आंद्रे रसेल के अलावा क्रिस लिन ने भी कमाल किया और 29 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के तरफ से राहुल चहर और हार्दिक पांड्या को 1- 1 विकेट मिला।
आंद्रे रसेल 40 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रसेल ने 8 छक्के और 6 चौके जमाए।
केकेआर की ओपनिंग बल्लेबाजी धमाकेदार रही और क्रिस लिन- गिल ने पहले विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की थी।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।