मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने गेंदबाज, जहीर खान को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत को ये मैच जिताने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ने एक शानदार…
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत को ये मैच जिताने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो वर्ल्ड कप में अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शमी ने मात्र 14 पारियों में ये कारनामा किया है। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
45 - मोहम्मद शमी
44- जहीर खान
44 - जवागल श्रीनाथ
33-जसप्रीत बुमरा
31 - अनिल कुंबले
वर्ल्ड कप एडिशन में सर्वाधिक 4 विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज
4 - 2011 में शाहिद अफरीदी
4 - 2019 में मिचेल स्टार्क
3- 2019 में मोहम्मद शमी
3 - 2023 में एडम ज़ाम्पा*
3 - 2023 में मोहम्मद शमी*
भारत के लिए सर्वाधिक वनडे पांच विकेट
4 - मोहम्मद शमी
3- जवागल श्रीनाथ
3 - हरभजन सिंह
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
3- मिचेल स्टार्क
3 - मोहम्मद शमी*