धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया अर्धशतक और साथ ही एक साथ बनाए कई खास रिकॉर्ड्स
भारत ने गुरुवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन…
भारत ने गुरुवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया।
इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए।
विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।
MS Dhoni's 50-plus scores in ODI World Cups:
v Sri Lanka, Mumbai, 2011
v Zimbabwe, Auckland, 2015
v Australia, Sydney, 2015
v West Indies, Manchester, 2019*#WIvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) June 27, 2019
MS Dhoni today:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 27, 2019
First 45 balls : 26 runs (SR - 57.78)
Next 16 balls : 30 runs (SR - 187.50)#WIvIND