न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में धोनी ने दिखाई महानता, विकेटकीपिंग ना करके कार्तिक को दिया मौका
26 मई। आईसीसी विश्व कप-2019 की प्रबल दावेदार का तमगा लेकर इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार को अपने पहले ही अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने किसी तरह रवींद्र जडेजा की 54 रनों की पारी के दम पर 39.2…
26 मई। आईसीसी विश्व कप-2019 की प्रबल दावेदार का तमगा लेकर इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार को अपने पहले ही अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने किसी तरह रवींद्र जडेजा की 54 रनों की पारी के दम पर 39.2 ओवरों में 179 रन बनाए थे। कीवी टीम ने यह लक्ष्य 37.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और रॉस टेलर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को आसानी से जीत दिला दी।
इसके अलावा इस मैच में धोनी ने विकेटकीपिंग नहीं की और फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए। क्रिकेट फैन्स के लिए यह नजारा बिल्कुल नया था। धोनी की जगह इस वार्म अप मैच में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका में नजर आए।